Sachin Tendulkar will not celebrate 47th birthday due to COVID-19 crisis | वनइंडिया हिंदी

2020-04-23 295

Indian batting legend Sachin Tendulkar won't be celebrating his 47th birthday on Friday as a mark of respect towards the frontline workers leading India's fight against the Covid-19 pandemic.Tendulkar has already contributed a total of Rs 50 lakh to the CM Relief fund. He is also involved with several other relief work initiatives.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार 24 अप्रैल को 47 साल के हो जाएंगे लेकिन उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, क्योंकि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहते हैं।सचिन ने फैसला किया है कि यह समारोहों का समय नहीं है। उन्हें लगता है कि यह उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिक्स, पुलिसकर्मियों, रक्षा कर्मियों, जो अग्रिम पंक्ति में हैं, को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

#SachinTendulkar #Sachin47thbirthday #COVID19crisis